Go to full page →

ब्योरा रखने वाला-लेखाकार ChsHin 190

उसके सच्चे व विश्वासयोग्य लेखाकार बनो, जो अपने जीवन में उसकी प्रशंसा कर सकें, जिसने तुम्हें अंधकार से उसकी अद्भुत ज्योति में लाया है। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 24 जनवरी 1893) ChsHin 190.1

प्रभु के दासों को ब्योरा रखने वाले होना चाहिये, जो तुरंत उनकी विधि से खुले द्वारों तक पहुंचने के लिये तैयार हो । क्योंकि जरा सी देर भी षैतान को अपना काम करने के लिये काफी है, उन्हें असफल करने के लिये। (पेट्रियाक्स एण्ड प्रोफेट्स- 423) ChsHin 190.2

उसकी आज्ञा को मानने वाले लोगों को तैयारी से खड़े रहना है, हर समय तैनात रहना है सेवा करने के लिये। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 8:247) ChsHin 190.3

वे जो वास्तव में प्रभु यीशु के प्रतिनिधि हैं, वे लोगों की भलाई के लिये काम कर रहे हैं। वे चाहे घर हो या बाहर प्रभु के काम को आगे बढ़ाने से प्रसन्न होते है। वे यहाँ-वहाँ प्रार्थना सभाओं में सुने व देखे जा सकते हैं। वे धर्म उपदेशक के काम को करने का प्रयास करते, जिसका परिश्रम वो स्वयं नहीं कर सकते। वे अपना नाम ऊँचा करना या अपनी प्रशंसा पाने का काम नहीं करते। किन्तु वे नम्रता, दीनता, विश्वासयोग्य छोटे व बड़े सब प्रकार के काम करते, क्योंकि मसीह न उनके लिये क्या कुछ नहीं किया। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 06 सितम्बर 1881) ChsHin 190.4