Go to full page →

अध्याय — 12
बाइबल की शिक्षाये ChsHin 198

स्वर्ग से प्रदत्त उपाय ChsHin 198

बायबल पढने की बनाई गई योजना स्वर्ग ने दिया गया उपाय है। ऐसे कई स्त्री पुरूश है जो इस सेवकाई के कार्य में सम्मिलित हो सकते है। सामान्य कार्यकर्ता भी इस कार्य को करते हुये परमेश्वर के शक्तिशाली गवाह बन जायेगें। इसी कारण से प्रभु का वचन कई लोगों को दिया गया है। और कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से सभी देशो और भाशाओं के लोगों से सबंध बनाये है। बाइबल परिवारों में लाई गई और इसकी पवित्र सच्चाई लोगों के मन-मस्तिश्क तक पहुंची। मनुश्यों से स्वयं बाइबल पढ़ने परखने व जांचने की विनती की गयी है, ताकि वे स्वयं इस स्वर्गीय ज्योति को प्राप्त करने या उसका इंकार करने के जिम्मेदारी ले। यदि ज्योति प्राप्त करते है जो उसके साथ चलें भी। और यदि वे ऐसा करते है तो परमेश्वर उनके इस काम को बिना पुरूस्कृत किये नहीं रहेगा। उसे इस महान कार्य का ईनाम अवश्य मिलेगा। प्रभु के नाम के लिये किया गया छोटे से छोटा काम सफलता का ताज पहने बिना न होगा। ( गॉस्पल वकर्स 192) ChsHin 198.1

हमारा यह काम हमें हमारे स्वर्गीय पिता की ओर से बनाया व दिया गया है। हमें अपनी बाइबल लेकर निकल पडना है और जगत के लोगों को चेतावनी देना है, हम परमेश्वर के सहायक होना है, इस लगत के लोगों को बचाने के लिये, एक जरिया बनता है, जिसके द्वारा प्रभु का प्रेम दिनप्रतिदिन इन नाश होने वालों तक पहुंच सके | ( टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:150 ) ChsHin 198.2