Go to full page →

मुफ्त बांटने के लिये अवसर ChsHin 210

पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों को न्यायपूर्वक रेल, सडको समुद्री जहाजों तथा डाक द्वारा बांटने दो (गास्पल वर्क्स-353) ChsHin 210.1

आज के समय की यात्राओं में सभी वर्ग के स्त्री पुरूश तथा विभिन्न देशों के नागरिकों से अधिक मुलाकात होती है, जो इजराइल के समय में नहीं होती थी, यात्रा करने के लिये हजारों हजार सडके बनायी गई है। प्रभु ने बड़े अदभुत तरीके से रास्ता तैयार किया है। वह रास्ता है-पुस्तक प्रकाशन का माध्यम जिसमें कई सुविधाये आज हमारे पास है। बाइबल तथा अन्य धार्मिक पुस्तकें वर्तमान सत्य को अनेकों भाशाओ में छपवाकर भेज रही है, जो हमारे हाथों में है, और जल्दी ही दुनिया के हर एक कोने में पहुंच जायेगी । (गास्पल वर्क्स-352) ChsHin 210.2

पत्र पत्रिकाओं और किताबों को चारों दिशाओं मे भेज दो ऐसी पत्रिकाये हमेशा अपने साथ रखे, विशेशकर चुनी हुई पत्रिकाये जिन्हें तुम मौका मिलते ही लोगों को हाथों में दे सकते हो। जितना बेच सकते हो बेच दो किन्तु कुछ उन्हें उधार दे दो या फिर बांट दो, जिसे बांटना है ऐसा करने से महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड 10 जून 1880) ChsHin 210.3

मुझे दिखाया गया कि हम अपने साहित्य का जो छोटी पत्र पत्रिकाये है उनका बडा भाग बॉट नहीं रहे है, कई ऐसे बफादार लोग है, जिन्होने इसी साहित्य के द्वारा सच्चाई को गले लगाया है ये छोटी सी चार, आठ और सोलह पन्नों की पत्रिकाओ को तैयार किया जा सकता है एक अच्छे मौके के लिये। उन लोगों से जो हष्दय से देना चाहते है, दान इकटठा करें। और इस धन से उन्हे पत्र लिखने के साथ साथ पत्रपत्रिकाये भेजे जिनमें उन्हें डाक खर्च न देना पडे आप लोगों से कहीं भी मिले, चाहे कार, नाव या रंग मंच पर जो आपको प्रतीत हो किवे वचन सुनने वाले है, उन्हे पत्रिकाये दे सकते है। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 1:,551,552) ChsHin 210.4