Go to full page →

इन्हीं रूकावटों का अगुवे आज भी सामना करते हैं। ChsHin 239

नहेम्याह का यही अनुभव प्रभु के लोगों के इतिहास में आज भी दोहराया जा रहा है, जो आज भी सच्चाई के प्रचार में मेहनत करते हैं, वे इसी परिस्थिति का सामना करेगें। वे इस काम को शैतान के गुस्से को जगाये बिना पूरा नहीं कर सकें। यद्यपि उन्हें परमेश्वर ने इस काम को करने के लिये बुलाया है उनका काम परमेश्वर की ओर से ठहराया गया है, वे बिना उपहास व ठट्ठा किये नहीं रह सकते। वे केवल स्वप्न देखने वाले, दगा बाज, चाल बाज, पांखडी, छल करने वाले कोई भी हो, संसार में ये सब उनके शत्रु होने के उद्देश्य है। सबसे पवित्र वस्तुओं को विधर्मियों के सामने उनका मजाक उड़ाने के लिये प्रस्तुत किया जायेगा। कुछ अंश में व्यंग्य, कम दिमाग जिसके साथ ईर्ष्या, जलन, अधार्मिकता और घृणा, काफी है, उस अपवित्र तिरस्कार करने वाले को खुशी से प्रसन्नता से झूम उठने के लिये । और ये सब के सब हठी अंहकारी ठिठोलिये एक-दूसरे की प्रतिभा को बढ़ाते और ईश्वर की निंदा करने के काम में इन सब बातों से परिचित होगें, जो परमेश्वर के प्रति वफादार है। ये तो शैतान की योजना है कि लोगों को उसक काम से बेदखल कर दे जो परमेश्वर ने उन्हें सौंपा है। (द सदर्न वॉचमेन 12 अप्रैल 1904) ChsHin 239.1