Go to full page →

धर्म प्रचार तरीकों का व्यवहारिक प्रदर्शन ChsHin 266

अपने आपकों कैंप मिटिंग के काम में लगाने के द्वारा सभी ये सीख सकते है कि अपनी-अपनी क्षेत्रों की कलीसिया में सफलता पूर्वक काम किस प्रकार कर सकते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:49) ChsHin 266.2

ऐसी कुछ प्रचार सभाओं में कार्यकर्ताओं के समूह एक संगठन बनाकर शहरों और शहरों के आस-पास के क्षेत्रों में पत्रिकायें बांटते और उन्हें सभाओं में आने का आमंत्रण देते है। इस तरह से सैकड़ों लोग अंतिम आधी सभाओं में प्रतिदिन आने लगे। जिन्हें शायद अंत की उन आधी सभाओं में आना कम महत्व का प्रतीत होता होगा। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:36) ChsHin 266.3

हम कैम्प मीटिंग में केवल पाने के लिये नहीं बल्कि बांटने के लिये भी जा सकते हैं। कर कोई जो प्रभु यीशु के क्षमा करने वाले प्रेम को पा लमेता है। हर एक जो प्रभु की सच्चाई की आत्मा से भर गया है और सच्चाई की और मुड़ गया है, यह महसूस करेगा कि अन विशेषा आशिषों को जिसे उसने पाया है उन्हें लोटाना है। जो उसके नजदीक आते हैं। वे जो मन के दन है प्रभु उन्हें उन आत्माओं तक पहुँचायेगा, जहाँ अभिषिक्त सेवक भी नही पहुंच सके। वे परमेश्वर के द्वारा वचन सुनाने के लिये खड़े होगे, जो प्रभु यीशु की उद्धार दिलाने वाली आत्मा है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:43) ChsHin 266.4

जब हम प्रभु यीशु की योजना अनुसार काम करते हैं, हम प्रभु के साथ उसके मजदूर है। हमारी जो भी दशा हो, पद हो, चाहे महा सभाओं के प्रधान प्रचारक, शिक्षक, छात्र या सामान्य जनह म परमेश्वर के समक्ष हिसाब देने को खड़े होगे उन अवसरो के लिये जो हमें प्रभु की आज की सच्चाई लोगों तक पहुंचना था। और उनमे से एक व्यवस्था छपी हुई किताबे है। हमारे स्कूलों, अस्पतालों, घेरलू कलीसियाओं तथा हमारी वार्षिक कैम्प मीटिंग्स में हमे इन किताबों का बुद्धिमानी से उनके मनों को जीतना और फिर पत्र पत्रिकायें हाथ में सौंपना. जिनमें आज के समय का सत्य बडे सरल शब्दों में एवं सामर्थ से लिखा गया है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:86, 87) ChsHin 266.5

हमारी क्षेत्रीय सभाओं में मनुष्य की योजना व उनके तरीके से नही किन्तु प्रभु यीशु के काम करने के तरीके अपनाये जाना चाहिये । कलीसिया के सदस्यों को परिश्रम करने के लिये बाहर लाना चाहिये। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:120) ChsHin 267.1