Go to full page →

बाईबल के समय के धनी व्यक्ति ChsHin 276

यह इथियोपियन एक ऊँचे पद पर और प्रभाव षील व्यक्ति था। परमेष्वर ने देखा कि जब यह विष्वासी हो जायेगा, तब यह दूसरों को अपनी ज्योति के बारे में बतायेगा जो उसे प्राप्त हुई है। और इस प्रकार सुसमाचार के फैलने में यह प्रभाव काफी षक्तिषाली साबित होगा। इस ढूढे गये व्यक्ति को स्वर्गदूत रौषनी देना चाहते थे और जब वह मिल गया तो प्रभु यीषु उद्धारकर्ता के पास लाया गया। पवित्र आत्मा की मदद से प्रभु ने उसे एक ऐसे व्यक्ति से मिलाया जो उसे रौषनी की और ले जा सकता था। (द एक्ट्स ऑफ आपॅसल्स, 107) ChsHin 276.3

जब यहूदी प्रारम्भिक कलीसिया को नश्ट करना चाहते थे तब एक निकेदिमुस उसकी सुरक्षा के लिये सामने आया। ज्यादा प्रष्न न करते हुये, असाधारण तरीके से उसने षिश्यों को भरोसा बढ़ाया तथा अपना धन भी येरूषेलेम की कलीसिया को बनाये रखने और कलीसिया के काम को आगे बढ़ाने में किया वे जो उसे अब तक सम्मान देते थे, उसका तिरस्कार करने लगे और ताड़ना देने लगे। और वह इस जगत की चीजो से दूर हो गया गरीब हो गया फिर भी उसने अपना विष्वास खाने की गलती नहीं की और सुरक्षा करता रहा। (द एक्ट्स ऑफ आपॅसल्स, 105) ChsHin 276.4