Go to full page →

स्वर्गीय वष्तान्त प्रक्रिय ChsHin 297

स्वर्गदूत हर एक प्राणी का लेखा बड़ी ईमानदार से रखते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 1:198) ChsHin 297.2

हर एक प्रेम पूर्ण कार्य, हर दया से पूर्ण षब्द हर प्रार्थना जो दुःखी पीड़ित और बोझ से दबे लोगों के लिये की जाती है वह प्रभु के सिंहासन के सम्मुख प्रस्तुत की जाती है। और स्वर्ग के कभी न मिटने वाली जानकारी के रूप में पाई जाती है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 5:133) ChsHin 297.3

एक जानकारी स्वर्ग को पहुँची जाती है। हमारा हर काम जो सफलता पूर्वक किया गया वह परिश्रम जो अंधकार को दूर करने और चारों ओर प्रभु यीषु के ज्ञान को फैलाने में किया स्वर्ग तक पहुंचा है। क्योंकि हर एक काम परमेष्वर पिता के सामने लाया जाता है और सम्पूर्ण स्वर्ग में खुष्यिां छा जाती है। (ए एक्ट्स ऑफ अपॉसल्स 154) ChsHin 297.4

स्वर्गदूतों को हमारे सहायक के रूप में भेजा गया है। वे लगातार स्वर्ग और पथ्वी के बीच आ और जा रहे है। वह जानकारी लेकर ऊपर जा रहे है। जो उसके बेटे-बेटियों ने काम किये है। (द सदर्न वॉचमेन 2 अप्रैल 1903) ChsHin 297.5

ये अच्छा है कि याद रखने के लिये लेखा स्वर्ग में रखा जा रहा है। वो किताब, जिसमें कुछ घटाया नही जायेगा, कोई गलती भी नहीं होगी। जिसमें उनका न्याय होगा। वहाँ पर हर एक खोये हुये अवसर की जानकारी लिखी होगी, जब प्रभु की सेवा की जा सकती थी और साथ ही हर वह काम जो प्रेम और विष्वास से किया गया, वह हमेषा-हमेषा के लिये याद रखा जायेगा। (प्रोफेट्स एण्ड किंग्स 639) ChsHin 297.6