Go to full page →

एक स्वर्गीय तराजू (मापक) ChsHin 112

चरित्र को जाँचने वाला एक तराजू लगातार काम कर रहा है, प्रभु के दूत आपके नैतिक जीवन का हिसाब, आपकी जरूरतों की निश्चितता और आपके जीवन का हर मामला प्रतिदिन परमेश्वर के सामने रखते है। (द रिव्यू एण्ड द हैरल्ड— 02 अप्रैल 1889) हमें अपनी काबिलियत के अनुसार एक बिन्दु भी कम काम करने पर व्यक्तिगत रूप से जवाबदार ठहराया जायेगा। प्रभु हर एक मामला पूरी सर्तकता से हर तरह से जांचता है। हर एक कार्य करने की क्षमता को उसके कितने उपयोग में लाये जाने और उपयोग में न लाये जाने, दोनों का हिसाब रखता है, और वे काम भी जो सुधार लाये हैं। इन सब बातों से प्रभु हमें हमारी योग्यतानुसार उसका काम करने देता है, क्योंकि उसकी दी गई योग्यता का उपयोग न करने की जवाबदेही हम ही से ली जायेगी। हमारा न्याय इस बात से होगा कि हमें क्या-क्या करना चाहिये था और हमने उसे पूरा किया की नहीं। न ही अपनी सामर्थ का उपयोग प्रभु की महिमा करने में किया। यदि हम अपनी स्वयं की आत्मा को खो देंगे, तब भी उसका परिणाम अनन्त काल तक भुगतना होगा। क्योंकि हमने अपने तोड़ों का इस्तेमाल किया ही नहीं। हमारा सारा ज्ञान और योग्यता जो हमें प्रभु से प्राप्त हुई हैं, ChsHin 112.4