Go to full page →

सुसमाचार व स्वास्थ्य सेवक ChsHin 166

कार्यकर्ता — जो सुसमाचार प्रचारक के साथ स्वास्थ्य सेवक भी हों। इसके लिये वर्शो की तैयारी का समय नहीं है। वह दरवाजा जो अभी सच्चाई जानने के लिये खुला है थोड़ी देर में हमेषा के लिये बंद हो जायेगा। अभी संदेश पहुंचाओं देरी न करो। न ही षैतान को मौका दो कि वह उन खुले पड़े खेतों को अपने कब्जे में कर लें। छोटे-छोटे समूह के लोगों की टीम को काम करने के लिये भेज दो, जैसा प्रभु यीशु ने किया था। इन्हें सुसमाचार प्रचारको की तरह ही काम करने दो, हमारे पत्र-पत्रिकायें उन तक बिखरा दें, और सच्चाई बतायें, जो उनसे मिलते हैं। उन्हें बीमारों के लिये प्रार्थना करने दो उनकी जरूरतों को पूरा करो, ड्रग्स से नहीं बल्कि प्राकृतिक इलाज के द्वारा। उन्हें सिखाओ कि कैसे खोई हुई ताकत वापस लाई जाती है और बिमारियों से दूर रहा जा सकता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च —9:172) ChsHin 166.2

मेरे भाई और बहनों, अपने आपको प्रभु के हाथ में दे दो। किसी भी मौके को हाथ से मत जाने दो। बिमारों और रोग से पीड़ितो से मिलो और उन पर दया के द्वारा रूचि दिखाओ। यदि हो सके तो उन्हें ज्यादा आराम देने का प्रयास करो। इन सबसे तुम उनके हृदय को जीत सकते हो और उन्हें प्रभु यीशु का वचन सुना सकते हो। तुम्हारा हर प्रकार का परिश्रम आखिरकार सबसे सामने लाया जायेगा। उन लोगों के लिये भी रास्ते खुले हुये हैं, जो अपना कर्त्तव्य अपने करीबी लोगों से निभाते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च —9:36) ChsHin 167.1