Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

कलीसिया के लिए परामर्श

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First

    वार्षिक सम्मेलन

    थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम कीजिये कि आप परमेश्वर के लोगों के सम्मेलन में उपस्थित हो सकें.ककेप 109.2

    भाइयों और बहिनों !आप के लिये यह अच्छा होगा कि आप के दैनिक काम को थोड़ा बहुत नुकसान हो, बनिस्बत इसके कि आप उस संदेश को सुनने की अवहेलना करें जो परमेश्वर ने आप के लिये रखा है. प्रत्येक संभावित आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने से वंचित रहने के लिये कोई बहाना न कीजिये.आपको प्रकाश की प्रत्येक किरण की आवश्यकता है.आप को सुयोग्य बनने की आवश्यकता है कि आप उस आशा के लिये जो आप के अन्दर है नम्रता तथा भय के साथ उत्तर दे सकें. आप ऐसे सुअवसर को हाथ से कैसे जाने दे सकते हैं?ककेप 109.3

    हम में से किसी को कैम्प मीटिंग (वार्षिक उत्सव) में मंडली के अध्यक्षों तथा बाइबल कर्मचारियों के बूते पर इस ख्याल से कि वे सम्मेलन को आशीष प्रद बनाये नहीं जाना चाहिये. परमेश्वर नहीं चाहता कि उसके लोग अध्यक्ष के बल बूते पर कार्यवाही करें. वह नहीं चाहता कि मनुष्य के ऊपर सहायता के लिये आश्रम करके निर्बल हो जाय.उन्हें लाचार बालक की भांति सहारे के लिए किसी दूसरे पर नहीं झुकना चाहिये.परमेश्वर अनुग्रह के भंडारी के रुप में प्रत्येक मंडली के सदस्य को वैयक्ति दायित्व महसूस करना चाहिये अपने स्वयं में जीवन और जड़ रखें.ककेप 109.4

    उत्सव की सफलता पवित्र आत्मा की उपस्थिति तथा सामर्थ पर निर्भर करती है.आत्मा के उंडेले जाने के लिये सत्य प्रेमियों को प्रार्थना करनी चाहिये और जंहा तक हमारी शक्ति के अंदर है हमें प्रत्येक रोड़े को दूर करना चाहिये वह आत्मा काम कर सके.आत्मा कदापि नहीं उंडेला जायगा जब तक दूसरे के प्रति वैमनस्य तथा ईष्र्या की भावना मनों में प्रज्वलित रहती है.बैर,डाह,कटुविचार,कटुवचन शैतान की और से है और ये पवित्रात्मा के कार्य में प्रभावत:बाध्य होते हैं.ककेप 109.5

    इस पृथ्वी पर परमेश्वर को कोई वस्तु ऐसी व्यारी नहीं जैसी उसको कलीसिया है. किसी वस्तु की वह ऐसी रक्षा नहीं करता.परमेश्वर को कोई कार्य ऐसा बुरा नहीं मालूम होता जैसा उसके कार्यकर्ताओं के प्रभाव को नष्ट करने वाला कार्य होता है. जितने आलोचना तथा निरुत्साह करने में शैतान की सहायता करते हैं उन सब से लेखा लिया जायगा.ककेप 109.6