Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

कलीसिया के लिए परामर्श

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    प्रस्तावना

    सदर्न एशिया डिवीजन में सेवन्थ-डे ऐडवेन्टिस्ट आन्दोलन का विकास होने पर विभिन्न भाषाओं के बोलने और पढ़नेवाले सदस्यों ने यह इच्छा प्रकट की कि कलीसिया के लिए साक्षियाँ तैयार की जाएं जिसके द्वारा पूर्णत: व आंशिक रूप में संसार भर की कलीसिया का सुधार किया गया और उन्हें आशीर्वाद मिला है. साक्षियों की नौ पुस्तकों की पूरी-पूरी सामग्री को तथा नबूवत की आत्मा की कई अन्य पुस्तकों को हर भाषा में प्रकाशित करना सम्भव नहीं है. फिर भी इस पुस्तक में इन सूत्रों से लिए गये उपदेश प्रस्तुत किये गये हैं जो कलीसिया की सेवा तथा सहायता के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.ककेप 5.1

    इस पुस्तक के छियासठ अध्यायों में जो सामग्रियाँ एकत्र की गई हैं वे डिवीजन की बड़ी कमिटी तथा एलन जी.व्हाइट प्रकाशन के ट्रस्टीज द्वारा हुई हैं जो वाशिंगटन डी. सी. अमेरिका में स्थापित सेवन्थ-डे- ऐडवेनटिस्ट कलीसिया के अन्तर्राष्ट्रीय सदर मुकाम में मिसिज़ हाइट की कृतियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.ककेप 5.2

    ई. जी. व्हाइट की अनेक पुस्तकों से सामग्री का व्यापक चुनाव कर उसको इकट्ठा करने, तरतीबवार लगाने, अनुवाद करने और एक ही पुस्तक में प्रकाशित करने में बड़ा परिश्रम करना पड़ा है. स्थान की कमी के कारण केवल महत्वपूर्ण विषयों पर अत्यावश्यक उपदेश ही शामिल किये जा सके, किन्तु यह भी विषयों की व्यापकता का परिचायक है. कहीं-कहीं पर चुनाव छिटपुट सूत्रों से लिए गये कुछ अनुच्छेदों तक ही सीमित हैं. प्रत्येक अध्याय के अन्त में उन पुस्तकों का हवाला दिया गया है जिनसे उदाहरण लिये गये हैं. छोड़े गये अनुच्छेद तथा वाक्यों को संकेत करने की कोई कोशिश नहीं की गई है.ककेप 5.3

    सन् 1955 में पूना में आयोजित सेमिनरी एक्स्टेन्शन स्कूल में डिवीजन के समस्त भागों से आये कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर इस पुस्तक के लिए एक भूमिका तैयारी की गई है जिसमें पाठकों को मण्डली की स्थापना से लेकर सन् 1915 मे एलन जी.व्हाइट की मृत्यु होने तक के उसके नबुवत के कार्य से परिचित कराया गया है. पुस्तक के इस अंश के उनकी कलम से लिखे गये आदेशों के पेश करने वाली पुस्तक के हिस्से तथा नम्बर पड़े अध्यायों के शुरूआत से कोई सम्बन्ध नहीं है. ककेप 5.4

    यह संतोष और हर्ष की बात है कि यह पुस्तक उन लोगों को अब प्राप्त हो रही है जो इसके प्रकाशन की बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे. सदर्न एशिया डिवीजन के अधिकारियों तथा एलन जी. व्हाइट प्रकाशन के ट्रस्टीयों की प्रार्थना है की इन पृष्ठों में लिखे कीमती उपदेशव हिदायतें आगमन सन्देश के सत्यों में प्रत्येक पाठक के विश्वास को और अधिक दृढ करे, इसके मसीही अनुभवों को और व्यापक बनावे तथा अन्तिम दिन में विजय की आशा को बलवन्त करे जब हमारे प्रभु वापिस लौट आएंगे.ककेप 5.5

    - एलन जी. काइट पब्लिकेशन के ट्रस्टीज

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents