Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    प्रत्येक कलीसिया का कर्तव्य

    एक समाचार स्वास्थ्य सम्बन्धी सुधार का प्रचार भी हर कलीसिया द्वारा किया जाना है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:370)ChsHin 175.6

    हमारे देश के हर कलीसिया में चिकित्सा संबंधी प्रचार कार्य भी एक विशेश हिस्सा होना चाहिए। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:289)ChsHin 175.7

    अब समय आ गया है कि कलीसिया के हर सदस्य को चिकित्सा संबंधी सेवाओं में हाथ बटाँना चाहिए। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:62)ChsHin 176.1

    कलीसियाओं के षुद्धीकरण और लोगों की पारीरिक तकलीफों को दूर करने के लिये परमेश्वर ने स्वास्थ्य सुधार कार्य को सेवा कार्य का माध यम बनाया है। लोगों को सीखाना की वे प्रचार कार्य के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर प्रभु यीशु के सहायक बन जायेंगे। अपने प्रभु की सहायता से लोगों की भौतिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बचायें, सुरक्षित रखें। इस काम के लिये परमेश्वर की सहायता अत्यंत आवश्यक है। लोग चंगाई पाने के बाद प्रभु की अन्य सत्य बातों को जानने के लिये हृदय के द्वार खोलते हैं। सभी के लिये काम करने की जगह है, जो बड़ी समझदारी से इस काम को अपने हाथ में लेता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:112, 113)ChsHin 176.2

    हमारे सामने बड़ा भयंकर समय है जिसमें हमें एक भी अविश्वास और निराषाजनक षब्द नहीं कहना है, आओ, हम याद रखें कि हमारे पास ही वह सुसमाचार है जो इस जगत में पाप और दुःख से भरी आत्माओं को सुनाना है, जिससे उन्हें छुटकारा मिल सके। (स्पेशल टेस्टमनीज सीरीज पण नं0-08, पेज- 24) ChsHin 176.3

    यह काम यदि सही प्रकार किया गया तो अनेक बुरे व पापी लोगों को जिन्हे कलीसिया ने नकार दिया है, बचाये जा सकेंगे। कई जो हमारे जैसे प्रभु में विश्वासी नहीं है किन्तु प्रतिक्षा कर रहे हैं इस प्रकार की मद्द जो केवल मसीहियों को ही सौंपी गई है कि वे उनकी मद्द करें। यदि परमेश्वर के लोग अपने पड़ौसियों की सेवा करने में रूचि दिखाये तो कई आज की सच्चाई को जान पायेंगे। कोई भी नहीं जो उस कार्य को एक मूर्त रूप दे सके, जैसे कि लोगों की मद्द करना चाहे वे कहीं भी हों। आज हजारों लोग संदेश सुनकर खुषियाँ मना रहे होते यदि आज भी वे जो परमेश्वर से प्रेम रखते और उसकी आज्ञाओं को मानते हैं, प्रभु का काम करते जैसे उसने इस पथ्वी पर किया। जब चिकित्सा सेवा कार्य किया जाता है, तब स्त्री व पुरूशों को प्रभु यीशु का सच्चा वचन बचाता है। चाहे उसमें पैसा और कठिन परिश्रम लगाया जाये क्योंकि यही काम है जो वर्षद्ध करेगा। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:280)ChsHin 176.4

    लोगों को ये दिखाने दो कि वे चिकित्सा सेवा कार्य में कितनी सक्रिय रूचि दिखाते है। उन्हें अपने आप को इस काम के योग्य बनाने के लिये किताबें पढ़ने दो जो उन तरीकों व उपायों से भरी हैं जो इस क्षेत्र में हमारे लिये उपयोगी है। और इनकी प्रशंसा भी करनी होगी, जो अभी तक इन्हें मिली है। सभी लोगों की भलाई के लिये इन पुस्तकों में काफी कुछ लिखा गया है वो सिद्धान्त जो चिकित्सा के विशेश उद्देश्य को पूरा करते है। जो ये निर्देश पढ़ते व समझते हैं, उन्हें प्रयोग में लाते हैं वे निश्चित ही आशीश पाते हैं, न केवल भौतिक बल्कि आध्यात्मिक आशीश भी। स्वस्थ्य रहने का दर्शनशास्त्र एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो आज के संसार में बढ़ती बुराईयों से बचाता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:63)ChsHin 176.5

    मुझे निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्यवर्धक सेवकाई एक खोज करेगी कि वे पुरूश जिन्होंने अपने आप को नीचे गिरने से बचा लिया और ऐसी सारी आदतें जो उन्हें उत्साहित करती और बुराई की ओर ले जाती उन सभी आदतों से दूर हो गये है। अब वे सही परिश्रम करने के लिये अपनी सहमति देंगे। किन्तु ऐसों को पहचानने व उत्साहित करने की जरूरत है। एक मजबूत, धैर्य पूर्ण, उत्साहपूर्ण प्रयास जरूरी होगा इन लोगों को ऊपर उठाने में। वे अपने आप को नहीं बचा सकते। षायद वे प्रभु यीशु की बुलाहट सुनें भी किन्तु उनके कान उस बुलाहट का अर्थ समझने में नाकामयाब हैं, उनकी आँखें वे भली और अच्छी वस्तुये देख नहीं सकती जो आगे उनके लिये रखी हुई हैं। वे पाप व बुराई में फंसे पड़े है। तब भी यदि इन्हें सुसमाचार के भोज से अलग न रखा जाये। उन्हें भी आमंत्रण प्राप्त करना है आओ यद्यपि वे अपने आप की इस योग्य न समझें। प्रभु कहता है, उन्हें बरबस यहां ले आओ। उनका कोई बहाना मत सुनो। प्रेम और दया से उन्हें यहाँ मेरे पास ले आओ। टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:279. 280ChsHin 177.1

    वे जो ये काम (पत्रिकायें बांटना) करते है, उन्हें तैयारी करना है चिकित्सा सहायता कार्य करने के लिये। बीमार और पीड़ित लोगों को सहायता करना है। बहुत से लोग जिनके लिये ये दया का काम किया गया है। वे परमेश्वर का वचन सुनकर ग्रहण करेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:34) ChsHin 177.2

    कौन है ? जो इस चिकित्सा सहायता कार्य को बड़ी समझदारी से अपने हाथों में ले रहा है ? क्योंकि हर एक कार्यकर्ता को इस कार्य की पूरी समझ होना चाहिये। तभी वह प्रभु यीशु की तरह ऊँचे स्तर पर वषद्ध करते हुये वे सच्चाई को प्रस्तुत कर सकते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:70)ChsHin 177.3

    प्रभु का काम आगे बढ़ाओं। चिकित्सा सहायता और शिक्षण कार्य दोनों साथ में उन्नति करना चाहिये मुझे विश्वास है कि इस काम को करने में हम में जो कमी है, वो है आत्मीयता, समर्पण, बुद्धिमानी और योग्य कार्यकर्त्ता। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:168, 169)ChsHin 178.1

    उन्हें पूरे समाज में स्वास्थ्य सुधार के सिद्धान्त में को जीवन्त उदाहरणों के द्वारा प्रस्तुत करना है क्योंकि समाज का एक बहुत बड़ा भाग इन बातों से अनजान है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:118)ChsHin 178.2

    मुझे निर्देश दिया गया है, कि उन स्वास्थ्य सुधार शिक्षकों को कहूँ, आगे बढ़ो। इस जगत को तुम्हारे हर उस छोटी से छोटी सहायता की जरूरत है जो उनके नैतिक कश्टों की लहर को पीछे धकेल दे। उन्हें जो तीसरे स्वर्गदूत के संदेश को सिखाते हैं, वे अपनी सच्चाई पर डटे रहें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:113)ChsHin 178.3

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents