Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First

    स्वास्थ्य साहित्य

    पुस्तक विक्रेताओं को उनका ध्यान उन प्रकाशनों पर लगाना चाहिये जो हमारे स्वास्थ्य साहित्य छापने में लगे है उन्हें बताना चाहिये कि इन सामाजिक पत्रिकाओं और किताबों में बीमार व्यक्ति की देखभाल तथा बिमारियों का उपचार भी लेख बद्ध होता है। इसमें कई निर्देश भी दिये रहते है। उन्हें बताओं कि इसमें दिये गये निर्देशों को अध्ययन कर यदि प्रयोग में लाया जाता है। तो परिवार का स्वास्थ्य ठीक होगा। उन्हें ये समझाओं कि हर एक परिवार को जीवन का विज्ञान समझ मे आना चाहिये उनका मनव सोच प्रभु की ओर फेर दो। जिसने इस शरीर को रचा और इस शरीर रूपी यंत्र का एक एक अंग किस प्रकार चलायमान होता जो बडा ही अदभुत है । उनसे कहो कि अब हमारी बारी है। कि हम प्रभु का साथ दे शरीर के सारे भागों व अंगों को सावधानी पूर्वक देखभाल करें, स्वस्थ रहे ।ChsHin 212.3

    शरीर की अच्छी देखभाल एक बड़ी जिम्मेदारी है, और उसके लिये आवश्यक है हर एक अंग के बारे में अच्छी जानकारी हो। लोगों को बताओं कि परमेश्वर अपमानित होता है जब मनुश्य अपने पेंट की आग बुझाने के लिये और शौक पूरे करने के लिये मनुश्य अपने शरीर का दुरूपयोग करते है, जिसके कारण वह अपने साधारण काम कमजोरी व कठिनाई से करता है । उन्हें बताओं कि जो किताबे तुम्हे बेचना है, वे तुम्हें स्वस्थ रहने के लिये बहुमूल्य निर्देश देती है,और यदि उसके निर्देशों का पालन किया जाये तो बिमारियों से बचा सकता है। और तो और बिमारी पर खर्च होने पर डाक्टर को दिये जाने वाले पैसे भी बचाये जा सकते है। उन्हें यह भी बताओं कि इसमें दी सलाह कोई भी षारीरिक उपचार करने वाला अपनी कुछ समय की मुलाकात पर नही देता। ( द सदर्न बाचमैन 20 नवम्बर 1902)ChsHin 213.1

    जब नौजवान धार्मिक पुस्तक विक्रेता बनकर अन्य लोगों को बचाने के लिये पूरी कोशिश में लग जाते है तब वे आत्माओं को बदलने में सफल होते है। उनके परिश्रम से प्रभु के लिए फसल कटने के तैयार होती है। तब क्यों न इन नौजवानों को वचन प्रचारक के रूप में वर्तमान सत्य को बांटने का काम दे, उनके ज्ञान और रौशनी केलिये निरंतर प्रार्थना करें कि वे बोलना सीख ले, इन लोगों को बताये जो बोझ से दबे है ताकि वे प्रभु के पास आये और वह उनके बोझ को उनसे दूर करें उन्हें हर अवसर पर दया दिखानी है, ये याद रखते हुये कि प्रभु यीशु ने भी इस पथ्वी पर लोगों पर दया दिखाई थी इस काम को करते समय वे अपने साथ अच्छे स्वास्थ्य से संबंधित किताबे भी रखे क्योकि स्वास्थ्य सुधार ही सुसमाचार का मुख्य मुददा है। (द सदर्न बाचमैन 15 जनवरी 1903)ChsHin 213.2