Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    दष्ठता

    एक सच्चा मसीही परमेश्वर के लिये काम करता है। किसी प्रभाव के कारण नही किन्तु सिद्धांतों के कारण, एक दिन या एक माह के लिये नही किन्तु जीवनभर के लिये। (काउन्सिल्स टू पेरेन्टस, टीचर्स एण्ड स्टूडेन्टस, 518)ChsHin 309.4

    हमारा उद्धारकर्ता कभी न थकने वाला कार्यकर्ता था। उसने कभी अपना काम समय के माप से नही मापा। उसका समय उसका हदय, उसकी सामर्थ, मानवता की भलाई उसके लाभ के कलये परिश्रम करने के लिये दी गई थी सभी दिन उसके परिश्रम करने के लिये ओर सारी राते उसने प्रार्थना करने में बिताई ताकि वह उस ताकतवर शत्रु का समना करने के लिये सामर्थ पा सके,वह शत्रु जिसके सारे काम धोखे बाजी से पूर्ण होते है। प्रभु यीशु, पिता से सामर्थ पाप्त कर सम्पूर्ण मानव जाति को बचाने और उपर उठाने के काम करते थे। जो प्रभु से करते है। वे प्रभु का काम आठ घंटे वाले कार्य प्रणाली से नही करते । वे हमेशा काम करते, कभी काम से आराम नहीं करते। जैसा कि उसके पास समय और अवसर होते है, वह भले काम करता है। हर जगह हर समय वह केवल परमेश्वर का काम करने के अवसर ढूँढता हैं। वह जाहें भी जाता है, वचन की सुगंध लिये हुये जाता हैं। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च-9:245)ChsHin 309.5

    - वह जो एक असुरक्षित तरीके से परमेश्वर के काम करे लोगों के सामने लाने का काम करता और अपने सहकार्मियों के हाथों को कमजोर करता है, वह स्वयं के चरित्र को कलंकित करता है। जो आसानी से नही मिटता और साथ ही वह अपने निकट भविष्य में उपयोग होने के बदले एक बडी रुकावट बन जाता है। (प्रोफेटस एण्ड किंग्स-659)ChsHin 310.1

    “मेरा जुआ अपने कांधे पर उठाओ’ प्रभु यीशु कहते है। जुआ परमेश्वर के काम का एक हथियार हो पशु भी अपना अपना जुआ उठाकर परिश्रम करते है और जुआ तो अतिआवश्यक है कि वे परिश्रम प्रभवशाली तरीके से करे। इस विवरण के द्वारा प्रभु यीशु मसीह सिखाते है। कि हमें जीवन भर प्रभु की सेव काई का काम करना है, और उसका जुआ उठाकर चालाना है कि हम भी उसके सहयोगी हों (द डिजायर आफ एजेज-329)ChsHin 310.2

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents