Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    देरी करने का समय नहीं

    “प्रभु का दिन नजदीक है, वह नजदीक है, और जल्दी आता है”, (सपन्याह-1:14) आओ हम सुसमाचार के जूते पहनकर तैयार रहें, एक ही ललकार के साथ निकल पड़ने के लिये। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:48)ChsHin 102.2

    कलीसिया के लोगों को हर समय तैयार रहना है कि प्रभु की आज्ञा सुनते ही तुरन्त पालन करने के लिये झटपट निकल पड़े। जहाँ भी दिखे कि काम पूरा नहीं हुआ है, उसे पूरा करें। प्रभु की आज्ञा की प्रतिक्षा करते रहें। यदि कलीसिया का हरेक सदस्य एक जीवित गवाह बन जाये, तो प्रभु का सुसमाचार बड़ी तीव्रता से दुनिया के राश्ट्रों, लोगों, जातियों और भाशाओं तक पहुँचाया जा सकता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:32) ।ChsHin 102.3

    हम इस पष्थ्वी के इतिहास के अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं, और हमारे सामने एक बड़ा काम है वो अंतिम समय का काम जो सारे संसार को अंतिम संदेश एक चेतावनी है इस पाप से पूर्ण संसार के लिये। कुछ लोग होंगे जो खेत से, दाख की बारी से तथा अन्य कई ऐसे काम करने की षाखाओं से लाये जायेंगे ताकि वे परमेश्वर का संदेश पूरे जगत में फैला सकें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:270)ChsHin 102.4

    पष्थ्वी के एक छोर से दूसरे छोर तक यह खतरे की घंटी बजा दो। लोगों से कह दो कि प्रभु के न्याय का दिन निकट है, बल्कि जल्दी ही आने वाला है। कोई भी इस चितौनी से अन्जान न हो, षायद हम उन लोगों के बीच हो सकते हैं, जो बेचारे पाप में पडे है। हो सकता है हम उन अत्याचारियों के बीच में हो, जो अपराध पर अपराध करते जाते है। अन्य लोगों से अलग हमें सच्चाई मिल गई है, अतः दूसरों को सच्चाई बताना हमारा उनके प्रतिऋण मुक्त होना है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:22)ChsHin 103.1

    मेरे भाईयों और बहनों, अब समय नहीं है कि तुम अपने समय व ताकत का इस्तेमाल स्वयं की सेवा करने में लगाओ। कहीं ऐसा न हो कि अंतिम दिनों में तुम उस स्वर्गीय खजाने से वंचित हो जाओ, आगे बढ़ो और क्रूस की लड़ाई जीत लो आत्माओं को अंधकार से बाहर निकालो, अपने साथियों की भलाई के लिये, उनके उद्धार के लिये परिश्रम करो और तुम्हारा यही काम तुम्हें उस आग से बचायेगा जो न्यायी परमेश्वर आकाश से गिराने वाला है । (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:56)ChsHin 103.2

    हमें संदेश जल्द से जल्द सुनाना है, एक-एक बिन्दु एक-एक सलाह उन्हें देना है ताकि मनुश्य षीघ्र निर्णय कर सकें, साथ ही हम उन्हें सच्चाई को पूर्ण रूप से समझने का समय दें, ताकि वे अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर सही राह ले सकें। ChsHin 103.3

    प्रभु अपने लोगों को इस काम के लिये बुलाता है। काम करें ईमानदारी से काम करें, बुद्धि से काम करें, कहीं समय-सीमा समाप्त न हो जाये; अनुग्रह का द्वार बंद न हो जाये । (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:126, 127)ChsHin 103.4

    हमारे पास समय नहीं है कि व्यर्थ गवाँये, अंत करीब है। अभी जो जगह बाकी है कि सत्य का संदेश पहुँचाया जा सके। क्योंकि जल्दी ही दायें और बायें ओर से खतरों की दिवारें बनना षुरू हो जायेंगी और फिर कोई काम नहीं हो सकेगा। प्रचार के रास्ते में हर तरह से रूकावटें खड़ी हो जायेंगी और वे प्रचार कार्य नहीं कर सकेंगे जो अभी कर सकते है। हम इस काम की सत्यता को जाने, इसका महत्व जाने और जितना अधिक हो सके उतनी उग्रता व तेजी से कार्य करें। प्रभु की ओर से जो दर्शन मुझे मिला है उसमें मैंने जाना है कि अंधकार की षक्तियों ने अपनी पूरी ताकत लगाकर उन लोगों को जो अभी भी नींद में सो रहे हैं उन्हें चोरी से बहका कर, धोखे से अपनी ओर कर रहा है, जैसे- भैडिया चुपचाप से अपने षिकार पर काबू पा लेता है, अभी हमारे पास वह चेतावनी है जो हम लोगों को जो नींद में गाफिल सोते हैं, उन्हें सुसमाचार की रौशनी से चमका दें, उन्हें जगा दें, वरना जल्दी ही ऐसा करना हमारे लिये कठिन होने वाला है, परमेश्वर चाहता है कि हम उसकी रौशनी में बने रहें, अपनी आँखें प्रभु यीशु पर लगाये रखें जो हमारा अगुवा है तथा धीरज धरकर लगातार प्रयास करते रह कर जीत की ओर बढ़ते जायें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:224)ChsHin 103.5

    देरी करने में खतरा है, जिस आत्मा को तुमने वचन सुनाकर पा लिया है, जिसे सच्चाई के वचन से मसा कर दिया है, संभव है कि वह आत्मा विलम्ब के कारण तुम्हारे हाथों से छूट कर पैतान के हाथों में चली जाये पैतान ने पहले से ही अपना जाल बिछाया हुआ है कि वह उन आत्माओं को फंसा ले और प्रभु के लिये जीती हुई आत्माओं को अपने कब्जे में कर ले। तो फिर एक भी दिन की देरी क्यों करें? क्यों न यह काम आज और अभी ही कर लें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:443)ChsHin 104.1

    हर उम्र के चेलों में प्रभु के काम के प्रति जागरूकता और कर्त्तव्यपरायणता की अत्यंत आवश्यकता है, किन्तु अब तो हम संसार के अंत के बिल्कुल किनारे पर आ खड़े हुये हैं, सत्य को पकड़े हुये, एक ऐसा अद्भुत रौशनी लिये हुये, जो जगत के अंधकार को दूर कर देगी, अतः अब इस काम को करने के लिये दुगुने साहस व जोश से काम करना है। प्रत्येक को प्राप्त गुणों का इस्तेमाल पूरी रीति से किया जाये। मेरे प्रिय भाई, यदि अभी आपने काम नहीं किया तो आपका अपना उद्धार भी आप खो देंगे। प्रभु आपसे पूछेगा और यदि तुम अपने काम में असफल हुये जो तुम्हें सौंपा गया था, तो तुम्हारा क्या होगा? (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 5:460,461)ChsHin 104.2

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents