Go to full page →

सफलता का रहस्य ChsHin 201

अपनी प्रार्थनाओं में, बाइबल पठन और प्रचार कार्य में तेजी, व उत्सुकता लेकर आओ ताकि तुम्हारा जीवन एक उदाहरण बन जाये उन लोगों के लिये जिन पर तुम पवित्र सच्चाई की छाप छोडना चाहते हो । तुम प्रभु के लिये जो कुछ करना चाहते हो, और करते हो पूरी ताकत उसमें लगा दो , पूरे जोश व उत्सुकता से उस काम को करो । कभी ये मत समझना कि तम्हे तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त हो गया और अब और प्रयास की जरूरत नही किन्तु अपने मन को तैयार करों एक और काम पूरा करने के लिये ताकि तुम उस सच्चाई को जो प्रभु यीशु में है अधिक रूचि पूर्वक प्रस्तुत कर सको। उनके लिये बाइबल का वह सबसे रोचक बचन निकालों ताकि वो उनके लिये समयनसार सही व सटीक हो सीधे अपनी बात जो बतानी है उसी के बारे में कहो और देखो कि क्या असर होता है और फिर उन्हे प्रभु यीशु की तरह निर्देशित करों। (द रिव्यू एण्ड हैरेल्ड 26 जुलाई 1887) ChsHin 201.5

एक बड़ा काम यह भी किया जा सकता है, कि लोगों को बाइबल उपहार में दो। जैसा कहा गया है। परमेश्वर का वचन हर व्यक्ति तक पहुँचाना है हर व्यक्ति को साधारण शब्दो में समझाकर उन्हें सोचने पर मजबूर करना है उनकी आत्मा को जगाना है सभी को प्रभु यीशु का आदेश याद दिलाओं वचन की खोज करों उन्हे बाइबल को ग्रहण करने के लिये सलाह दो, अदभुत ,ज्योति को खोजो और जब वह ज्योति चमकती है खुशी-खुशी उसकी एक-एक किरण ग्रहण करो और निडर होकर उसके अनुसार चलते हुये उसका परिणाम देखो। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 50388) ChsHin 202.1