Go to full page →

बच्चों का आध्यात्मिक और षारीरिक बोझ उठाना ChsHin 280

सभी कुछ न कुछ अवष्य कर सकते है, किन्तु कभी-कभी अपने आप को काम न करने का बहाना बनाने के लिये कहते है। “मेरे घर की जिम्मेदारी मेरे बच्चों में मेरा समय व धन खर्च हो जाता है। माताओं और पिताओं, आपके बच्चे आपके सहायक होने चाहिये, तुम्हारी ताकत को बढ़ाने वाले, प्रभु के लिये काम करने की योग्यता बढ़ाने वाले न की अपने आपको प्रभु को समर्पित करें, जिसके द्वारा वे रचे गये और उद्धार भी पायेंगे। उन्हें ये भी सिखाना चाहिये, उनकी सारी षारीरिक मानसिक और आस्मिक षक्तियाँ उसी की हैं। उन्हें निस्वार्थ सेवाओं के लिये भी प्रषिक्षित किया जाना चाहिये। बच्चों का किसी प्रकार से पिछड़ने मत दो तुम्हारे साथ तुम्हारे बच्चों को उनके आध्यात्मिक और षारीरिक बोझ बांटना चाहिये। दुसरो की मदद करके वे स्वयं अपनी खषी और उपयोगिता बढायेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 7:63) ChsHin 280.1