Go to full page →

विभिन्न कार्य- क्षेत्र ChsHin 43

ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ आज के नवयुवकों को लोगों की मद्द हेतु प्रयास करने के अवसर मिलते हैं। ऐसी कम्पनियों की स्थापना की जानी चाहिये तथा बहुत ही प्रभावशाली और अच्छी शिक्षा देकर परिचारिका (नर्स) सुसमाचार प्रचारक, बाइबल पढ़ने वाले, धार्मिक पुस्तक विक्रेता, प्रचारक तथा स्वास्थ्य सुसमाचार प्रचारक के रूप में कार्य कर सकते हैं। (काऊन्सिल टू पेरेन्ट्स, टिचर्स एण्ड स्टूडेन्ट्स- 546) ChsHin 43.2

हमें नवयुवकों को शिक्षा देने के लिये नवयुवकों को ही शिक्षित करना चाहिए। और जब वे इस काम को करने के लिये तैयार हो जाते हैं, वे अनुभवी होकर, उन को भी योग्य एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में बड़े पैमाने पर कार्य कर सकते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:115) ChsHin 43.3

युवक व युवतियों को उनके आस पड़ोस के क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर प्रचार कार्य हेतु शिक्षित करना चाहिए। सभी अपने सोच विचार में तन-मन से इस काम को करने के लिये बुद्धिमान बन जायें। अपने आपको कुषल एवं योग्य बनायें, उस काम के लिये जिसे उन्होंने स्वयं रूचि पूर्वक चुना है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:118, 119) ChsHin 44.1