Go to full page →

अध्याय — 7
प्रचारक एवं सामान्य कार्यकर्ताओं का मिल-जुलकर कार्य करना ChsHin 89

एकजुट होकर प्रचार कार्य क्षेत्र में प्रवेश ChsHin 89

प्रचारक एवं सहयोगी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर उन पके हुये खेतों में जायें और सूसमाचार का पुर्नघोशणा के साथ पकी हुई फसल को काटें। उन्हें वहाँ सच्चाई को ग्रहण करने वाले मिलेंगे और वे भी जो अपना जीवन प्रभु के लिये आत्मा बटोरने में लगायेंगे। (ऑस्ट्रेलियन द साइन्स ऑफ द टाईम्स- 03 अगस्त 1903) ChsHin 89.1

ये परमेश्वर का उद्देष्य नहीं है कि केवल प्रचारकों को ही जाकर परमेश्वर के वचन के बीज बोने का महान कार्य करना है। उन मनुश्यों को भी जो इस काम में अपनी योग्यता के अनुसार काफी काम कर सकते हैं, उन्हें भी बढ़ावा मिलना चाहिये। चाहे वे इस काम के बुलाये नहीं गयें हों, कई सौ स्त्री और पुरूश अपने घरों में बेकार हैं जो प्रभु को ग्रहण योग्य कार्य और कर सकते हैं। अपने मित्रों व पड़ोसियों के घरों में जाकर और प्रभ यीशु के बारे में बताकर प्रभु के लिये एक महान और बड़ा काम कर सकते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:21) ChsHin 89.2

परमेश्वर ने अपने सेवकों को सुसमाचार प्रचार का संदेश की घोशणा करने को दिया है। यह संदेश हर कलीसिया को प्राप्त करना और हर संभव प्रयास कर एक दूसरे के साथ बाँटना तथा सच्चाई की रौशनी मिलते ही उसे चारों तरफ फैलाने का काम करना है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:425) ChsHin 89.3

परमेश्वर के लोगों को प्रचारकों के काम को हल्का करने के लिये जहाँ प्रचारक संदेश को पहुँचाये वहीं अन्य सदस्य लोगों को उस समाचार पर भरोसा करने तथा प्रभु यीशु पर विश्वास रखने को उत्साहित करें तो इस प्रकार वे प्राचीन के काम को हल्का करते हैं। इससे प्रचारक बोझिल नहीं होगा और न ही निराष व हताष होगा कलीसिया के लिये बोझ बनने वाला ऐसा कोई काम नहीं जो कलीसिया के प्राचीन और सदस्य नहीं कर सकते। यदि वे समझदारी से सारे कामों को योजनाबद्ध तरीके से सब लोगों को उनकी योग्यता अनुसार काम सौंप कर, बाइबल सिद्धान्तों के अनुसार करें तो प्रचार काम दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता जायेगा। (द रिव्यू एण्ड द हैरल्ड- 23 अगस्त 1881) ChsHin 90.1