Go to full page →

अध्याय — 9
बुलाहट- सोये हुओं को जगाना ChsHin 101

बुलावे का आदेश पत्र ChsHin 101

सुसमाचार प्रचार फैलाने की खबर की कलीसियाओं में घंटनाद कर सुनाना चाहिये ताकि संसार भर में लोग काम करने के लिये जागष्त हो जायें। कलीसिया के लोगों में विश्वास इतना मज़बूत हो जाये तथा अनदेखी स्वर्गीय ताकतों से जोश प्राप्त कर कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत से ज्ञान प्राप्त कर, उस महान कार्य को कर सकें। जो उन्हें दिया गया है तथा जिस काम को वे अपने परमेश्वर की अगुवाई में पूरा कर सकें, जो अपने आप को परमेश्वर की अगुवाई में चलने को समर्पित कर देते हैं उन्हें परमेश्वर अपने काम के लिये अभिशिक्त कर, आनेवाली घटनाओं से परिचित करवा देता है जो उसकी आत्मा से प्रेरित होते जिसने अपनी जान जगत के लिये दे दी। वे लोग यूं ही बिना किसी मकसद के खड़े नहीं रहेंगे ये बताते हुये कि वे निकल पडेंगे उस युद्ध को लड़ने के लिये प्रभु के लिये कुछ भी करने के लिये निडर होकर लड़ेंगे। क्योंकि वे जानते हैं कि उनका सर्व शक्तिमान सर्वव्यापी परमेश्वर उनकी सारी जरूरतों को पूरा करेगा। ChsHin 101.1

(टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 7:14) ChsHin 101.2

उठ खड़े हो, युद्ध की ललकार है, सत्य और गलत के बीच संघर्श का अंतिम परिणाम नजदीक है। स्वर्ग के राजकुमार इम्मानुएल के खून से रंगे झण्डे के नीचे सच्चाई की लड़ाई लड़ो। और अनन्त महिमा प्राप्त करो क्योंकि सच्चाई की जीत होगी और हम विजयी होने से भी ज्यादा होंगे, उसके द्वारा जिसने हमसे ज्यादा प्रेम रखा है। अब पाप क्षमा की अवधि समाप्त होने को है। आईये अनन्त जीवन पाने के लिये जो काम करना है, उसे करने में देरी न करें। अपने परमेश्वर की महिमा करें और आत्मायें जीतने का माध्यम बने, वो आत्मायें जिनके लिये यीशु ने अपनी जान दी। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 13 मार्च 1888) ChsHin 101.3