परमेश्वर काम अवश्य करेगा यदि हम उसके उद्देश्य को पूरा करने के माध्यम व उसके हाथों में अपने आप को सौपतें है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:107) ChsHin 327.1
परमेश्वर पूरे मन से काम करने वालों को स्वीकार करता है,और फिर स्वयं वह उनकी कमियों को दूर करता है। (द मिनिस्ट्री ऑफ हीलिंग 150) ChsHin 327.2
धार्मिकता से किया गया प्रत्येक कार्य हमेशा के लिये याद रखा जायेगा, यद्यपि उस काम के करने वाले को शायद से महसूस ही न हो कि उसने कोई, ऐसा काम किया है जो ध्यान देने योग्य हो। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 2:683) ChsHin 327.3
यदि आप वास्तव में प्रभु को समर्पित हो तो परमेश्वर, तुम्हें इस्तेमाल करने के द्वारा दूसरों को सच्चाई मेंल ायेगा, जो एक कड़ी से दूसरी कड़ी जुड़ते हुये वचन की रौशनी उन बहुतों को पहुँचायेगें जो अं कार में फंसे हुये है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 7:63) ChsHin 327.4
सर्चा की जल्दी ही महिमामयी जीत होने को हैं, और जो कोई भी आज परमेश्वर के साथ परिश्रम करने में जुट जाते हैं, वे भी साथ में जीत हासिल करेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:135) ChsHin 327.5
हर एक वह व्यक्ति जो अपने पास कुछ नहीं रखता, केवल अपने आप को प्रभु की सवा कार्य के लिये सौंप देता है। उसे एक ऐसी सामर्थ मिलेगी जो उसे अनगिनत सफलता भरे परिणाम देगी। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 7:30) ChsHin 327.6
जब हम पूरी ईमानदारी से, लगन से परमेश्वर के उद्धार की अपने साथियों के साथ बाहते है, तब प्रभु हमारे सारे प्रयासों को सफल बनाता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:86) ChsHin 328.1
प्रभु की महान योजना में हर एक के लिये एक स्थान है। जन तोड़ों की जरूरत नहीं, वे दिये ही नहीं दिये गये। मान लो, किसी के पास थोड़ी सी योग्यता है, प्रभु के पास उसके लिये जगह है। और यही छोटा सा तोड़ा, यदि विश्वास पूर्वक इस्तेमाल किया जाता है, तो प्रभु के बताये गये अनुसार उस काम को करेगा, जिस तरह से किया जाना चाहिये। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:37) ChsHin 328.2
एक सबसे नम्र कार्यकर्ता, प्रभु यीशु के साथ सहयोगी वह धागा छू सकता है, जिसा कंपन पथ्वी के कोने-कोने में गूंजेगा और एक मधुर स्वर बन अनंत काल तक गूंजता रहेगा। (द मिनिस्ट्र आफै हीलिंग 159) ChsHin 328.3
किसी भी कार्यक्षेत्र में पाई गई सच्ची सफलता केवल अवसर या दुर्घटना या किस्मत में था आदि बातों के कारण प्राप्त नहीं होती। ये तो परमेश्वर के द्वारा दी गई ताकतों के काम करने,द भरोसा रखने और निर्णय लेने की क्षमता गुणों और कार्य करने की लगन के कारण होता है। सर्व श्रेष्ठ मानसिक सोच, और उच्च नैतिक जीवन भी किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं है। परमेश्वर अवसर प्रदान करता हे, सफलता उनके सही उपयोग पर निर्भर करती है। (प्रोफेटस एण्ड किंग्स 486) ChsHin 328.4
वे जो प्रभु का काम करने को अतुर होते हैं, चाहे घरेलू क्षेत्र या रीजन से बाहर उन्हें प्रभु के नाम को लेकर उसके नाम में आगे बढ़ना है। यदि वे प्रभु पर उसकी दया और अनुग्रह के लिये निर्भर रहते हैं, तो वे सफल होंगे। प्रारम्भ में शायद उनका काम छोटा हो, किन्तु यदि वे प्रभु योजना की योजनानुसार कार्य करते हैं, तो काम में वृद्धि होगी। हमारा बलिदान कर परिश्रम करने वालो को, चाहे वे जो भी हों, जहाँ भी हो उनके लिये काम करेगा। (द सर्दन वॉचमेन 9 अप्रैल 1903) ChsHin 328.5