हमें स्वर्गदूतों के कार्य को ज्यादा अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। यह याद रखना अच्छा होगा कि प्रभु का सच्चा बेटा या बेटी को स्वर्गीय लोगों से सहायता मिलता है। प्रभु की अद्भूत ज्योति की अदष्श्य सेना और उसकी शकित हमेशा नम व दीन लोगें को जो परमेश्वर के वचन व उसके वायदे में भरोसा रखते है और वचन का प्रकार करते है। हमेशा उनके साथ होते हैं करूब और साराप तथा स्वर्गदूत जो शक्तिशाली स्रोत हैं, परमेश्वर के दाहिने हाथ की ओर खड़े रहते सभी सहायता करने वाली आत्मायें उनकी सहायता करने के लिये भेजी जाती है। या उद्धार पाने अधि कार होंगे। (द एक्ट्स ऑफ अपॉसल्स 154) ChsHin 328.6
याद रखो कि प्रभु यीशु ही सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता है। वही उस बीज को बढ़ाता है, जो बोया गया है। वही तुम्हारे दिमागों में शब्द डालता है जो लोगों के हृदयों तक पहुँचे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:41) ChsHin 329.1
अपने आप को पूर्ण रूप से प्रभु के काम के लिये समर्पित कर दो। वही तुम्हारी ताकत है, और वह तुम्हारे दाहिने और होगा तुम्हारी मदद करने के लिये, जब तुम प्रभु की बनाई योजना को पूरा करने के लिये आगे आते हो। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:41) ChsHin 329.2
स्वर्गी सबसे बुद्धिमान ताकते उन मानवीय माध्यमों के साथ होगी। जो प्रभु को एक दष्ढ़ विश्वास से खोजते, वह चरित्र की परिपूर्णता जो कार्य को परिपूर्णता तक पहुँचाती है। वह हर कोई जो इस काम को करने में जुट जाता है, प्रभु यीशु कहता है, “मैं तेरे दाहिने खड़े हो तेरी सहायता करूंगा। (काइस्ट्स ऑब्जेक्ट लैसन्स 332) ChsHin 329.3
जैसे ही मनुष्य की इच्छा, परमेश्वर की इदच्छा से मिलती है, वह बलशाली हो जाती है। जो कुछ भी उसकी आज्ञा से होता है, उसकी सामर्थ से पूरा भी होना चाहिये। उसकी सारी आज्ञायें लोगों को योग्य बनाती है। (काइस्टस ऑब्जेक्ट लैसन्स 333) ChsHin 329.4
नाश होने वाली आत्माओं के लिये काम करने में तुम्हें स्वर्गदूतों का साथ प्राप्त होता है। हजारों-हजार और लाखें स्वर्गदूतों का सहयोग करने के लिये कलीसिया के लोगों की सहायता करने की प्रतिक्षा कर रहे है। उस रौशनी को लोगों तक फैलाने के लिये जिसे परमेश्वर न उदारता से दी है। ताकि एक राष्ट्र प्रभु की आमद के लिये तैयार हो सके। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:129) ChsHin 329.5
इस काम में स्वर्ग के सारे के सारे के दूत मदद करने को तैयार है। स्वर्ग के सारे स्रोत उनकी आज्ञा मानने को तैयार है जो खोई हुई आत्माओं को खोजने का काम करते है। स्वर्गदूत तुम्हें सबसे अधिक लापरवाह और कठोर लोगों तक पहुंचना में मदद् करेंगे। और उनमें से एक भी यदि प्रभु की और फिरता है, तो सम्पूर्ण स्वर्ग में खुशियां छा जाती है। तब करूब और साराप दूतों के द्वारा भी सोने के वीणा बजाकर परमेश्वर पिता और मेम्ने की प्रशंसा करते उनकी दया और प्रेम भरी करूणा जो मनुष्यों की सन्तान पर करते है। (काइस्ट्स ऑब्जेक्ट लैसन्स 197) ChsHin 330.1
उसने, जिसने गलील के मछुआरों को बुलाया था, वही आज मनुष्यों को बुला रहा हैं, अपनी सेवकाई के काम के लिये और वह आज भी वैसे ही चाहता है कि उसकी सामर्थ हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाये जो उसके प्रथम शिष्यों ने की थी। चाहे हम कितने भी अयोग्य, पापी हो सकते है, प्रभु चाहता है कि हम उसके साथ इस काम को करने में भागीदार हो और यीशु की बात मानकर काम करें। वह चाहता है कि हम स्वर्गीय-निर्देशें का पालन करते हुये कि मसीह में एक हो जायें ताकि उन कामों को कर सकें जो परमेश्वर के है। (द डिजायर ऑफ एजेज 297) ChsHin 330.2
यह कभी न सोचना कि प्रभु यीशु केवल उन लोगों का मान रखता है,जो पूरी तरह से उसके लिये जीते है। ये भी न सोचना कि उन्ही से मिलता है, जो उसका प्रिय यहून्ना के समान उसकी खातिर कठिन परिस्थिति और मुश्किल स्थानों से होकर गुजरा,वह तो उसके वफादार सेवकों को ढूंढता है और उनसे बातचीत करता है उन्हें उत्साहित करता और ताकतवर बनाता है। और परमेश्वर के दूत जो सामर्थ से भरपूर है, प्रभु के द्वारा उन लोगो के पास भेजे जाते है, जो उसकी सेवा करने के लिये ठहराये गये हैं, और जो वचन उन लोगों तक पहुंचा रहे है, जिन्हें आगे तक सच्चाई का पता ही नहीं था। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 8:17) ChsHin 330.3
सारा स्वर्ग क्रियाशील हो गया है और परमेश्वर के दूत उन लोगों का साथ देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो अपनी योजना के तहत, उन आत्माओं की सच्चाई बताने का कमा करने निकले है। जिनके लिये प्रभु यीशु ने अपनी जान दी। ताकि वे उद्धार के सुसमाचार को सुन सकें। स्वर्गदूत उनकी सेवा करेंगे जो उद्धार पाने के अधिकारी होगें। उन सभी सच्चे संतो से कहते है “तुम्हारे लिये काम है, करने के लिये’ जाओं मंदिर में खड़े होकर आज के जीवन की सब बाते सुनाओं। (प्रेरितों के काम 5:20) ChsHin 330.4
यदि इस संबोधन से वे प्रभु की आज्ञा मानते है तो परमेश्वर उनके लिये रास्ता तैयार करेगा, उन्हें उन वस्तुओं का अधिकारी ठहराकर, उन्हें बतायेगा कि कही जाना है? (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:433,434) ChsHin 331.1
जैसा अभी समय है, इस समय में परमेश्वर के हर एक बालक को दूसरों की मदद करने में लगे होना चाहिये। जैसे वे जो बाईबल की सच्चाई का ज्ञान रखते है, उन्हें उन लोगों को खोजना जो परमेश्वर की ज्योति की प्रतिक्षा कर रहे है। तब स्वर्गदूत उनकी देख रेख करेगें। और प्रतिक्षा कर रहे है, तब स्वर्गदूत उनकी देख रेग करेगें। और जहाँ स्वर्गदूत जाते है, वहाँ जाने से कोई नहीं डरता। इमानदारी से किया गया उन सभी समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम के परिणाम स्वरूप अनेक लोग कर देगें और निडर होकर परमेश्वर और उसकी आज्ञाओं का पालन करेगें। (प्रोफेट्स एण्ड किंग्स 171) ChsHin 331.2
स्वर्ग की सारी प्रधानतायें और शक्तियॉ यह युद्ध होते देख रही है, जो बड़ी ही निराश व हतोत्साह करने वाली परिस्थितियों के बीच हो रहा हे, जिसे प्रभु के सेवकों ने जारी रखा है। नये आयाम पाये गये, नये सम्मान जीत लिये गये, मसीही होने के नाते प्रभु यीशु के झण्डे तले, जो हमारा उद्धारकर्ता है, जाओं और विश्वास की एक मजबूत लड़ाई लड़ाई लड़ो। स्वर्ग के सारे दूत, परमेश्वर के नम्र व विश्वासी लोगों के सहायक है और प्रभु के सेवकों की सेना, यहाँ पृथ्वी पर प्रभु की महिमा के गीत गाती है तब स्वर्ग की भजन-मंडली भी उनके साथमिलकर परमेश्वर पिता और उसके पुत्र की महिमा गाते है। (द एक्ट्स ऑफ अपॉसल्स 154) ChsHin 331.3
ये वही शक्ति नहीं जो मनुष्यों से उत्पन्न होती और काम को सफल बनाती है किन्तु सामर्थ जो स्वर्गीय प्रेरणा स्रोत जो मनुष्यों के साथ काम करते तथा कार्य कुशल होते है। कोई एक पौलुस बीज बोता, और अपौलुस उसे सींचता है। किन्तु वह परमेश्वर के हिस्से का काम नहीं कर सकता। एक मानव साधन के रूप में वह स्वर्गीय ताकतो का सहायक हो सकता है। और नम्रता व दीनता से अपना भरसक प्रयास करता, यह जानकर कि सब कुछ करने वाला तो प्रभु ही है। यद्यपि कार्य करने वाले खत्म हो जाये किन्तु काम रूकेगा नही। किन्तु चलता रहेगा जब तक पूरा न हो जाये। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड 14 नवम्बर 1893) ChsHin 331.4
हर मसीही को प्रभु यीशु के रूप में एक मजबूत सहायक प्राप्त हे। प्रभु के सहायता करने का तरीका शायद हम न जानते हो कि इतना अवश्य जानते है कि वह कभी उन्हें धोखा न देगा जो भी उस पर भरोसा रखते है। क्या कभी मसीही यह जान पायेंगे कि प्रभु यीशु ने कितनी बार उनके मार्गो का फेरा हैं, जिससे कि कभी भी शत्रु की कोई भी चाल जो उन लोगों से संबंध रखती है। वह कामयाब न हो। उन्हें कभी भी इस बात की शिकायत करते हुये गिरना नही है। उनका भरोसा केवल प्रभु पर टिका होना चाहिये कि कोई परीक्षा उन्हें डिगा न सके वे उसे अपनी ओर से वह काम जो उनके द्वारा करवाना चाहता है, उसे पूरी तरह सफल करेगा। (प्रोफेट्स एण्ड किंग्स 576) ChsHin 332.1
वे सब जो प्रभु के काम में अपने आप को लगाते है, वे प्रभु के सहायक हाथ है, वे स्वर्गदूतों के साथ मिलकर काम करने वाले है। या फिर यो कहिये कि ये वो मानवीय संगठन है जो उनके साथ मिलकर काम करने वाले हैं स्वर्गदूत अपनी आवाज में बाते करते व हाथों से काम करते है। और मानव कार्यकर्ता, स्वर्गीय संगठनों से मिलकर अपनी शिक्षा और अनुभव का बार-बार लाभ उठाते है। (एजूकेशन 271) ChsHin 332.2
प्रभु यीशु हर स्त्री और पुरूष को उसकी धार्मिकता का कवच पहनने के लिये बुलाते है और उसके काम को प्रारम्भ करने के लिये कहते है। अपनी सारी पीड़ाये और कुछ न समझ पाने की कमी को प्रभु से कहा और वह कभी तुम्हारे विश्वास को ठेस नहीं पहुँचायेगा। प्रभु के लिये उसके खून से खरीदे उसके लोग उसकी कलीसिया और उसमें काम करने वाले लोग, जो सच्चाई का बीज घर-घर जाकर बोते है, उनसे बढ़कर किमती कोई नहीं है, जरा सोचों ऐसा है हमारा प्रभु यीशु अब उसके पवित्र स्थान में है, कोई खाली या अकेले नहीं किन्तु हजारों-हजार और लाखो-लाख स्वर्गदूतों से घिरा हुआ, जो उसकी आज्ञा मानने को तत्पर रहते है। और वह उनसे कहता है जाओं और उकसे सबसे कमजोर संत जो प्रभु ये अपना भरोसा रखते है। ऊँचे और नीवचे, अमीर और गरीब सभी को बराबर मद्द मिलती है। (द सदर्न वॉचमेन 7 नवम्बर 1905) ChsHin 332.3