Go to full page →

अनुचित बहानें ChsHin 140

जब प्रभु यीशु स्वर्ग को गये तब उन्होंने हर एक व्यक्ति को उसका काम सौंपा किन्तु ” कुछ नहीं है करने के लिये” ये तो एक अनवॉन्टेट बहाना है। ये बहाना उन लोगों का है जो हमारे ही बीच में पाये जाते हैं और इनके मनों ये विचार पैतान ने भर दिये और अपनी चंगुल में फंसा लिया। क्योंकि वह नहीं चाहता कि प्रभु के लिये कोई कुछ करे। ये बहाना भाईयों के विरूद्ध एक झूठी गवाही ठहरता है और मसीह की कलीसिया में मतभेद लाता है। यीशु कहते है, “जो मेरे साथ बटोरना बटोरता नहीं वह बाहर बिखरा देता है। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड — 13 मार्च 1888) ChsHin 140.3

भाईयों और बहनों, आप में से कई परिश्रम करने से कतराते हों, काम न करने के बहाने बनाते हों। ये कहते हों कि हम इस काम के योग्य नहीं है। किन्तु क्या प्रभु ने आपको किसी तहर अयोग्य बनाया है? क्या ये अयोग्यता आपकी अपनी बनाई हुई नहीं है? अपनी निश्क्रियता और आलस के कारण आपने अपने आप को जानबूझ कर नकारा बना लिया है। क्या परमेश्वर ने आपको एक भी तोड़ा नहीं दिया कि आप तरक्की कर सकें। न केवल अपनी सहूलियत और आनन्द के लिये किन्तु प्रभु की खातिर, क्या तुम, यह नहीं जानते कि ये काम आपको करना अवश्य है? उसेक लहू के द्वारा खरीदे गये सेवक, जिन्हें इस पष्थ्वी से आत्माओं की वसूली कर बुद्धिमानी और चतुराई से उसके खत्ते में इकट्ठा करना है। क्या तुमने अपने अभी तक के जीवन में इस षक्ति तथा दिये गये अवसरों से इंकार नहीं किया है ? ये बिल्कुल सच है, कि केवल कुछ ही हैं, जिन्होंने प्रभु के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का अहसास किया और अपना कर्तव्य निभाया । (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 5:457) ChsHin 140.4

काफी लोगों का विचार है कि जो कामकाजी व्यवसाय करने वाले व्यस्त लोग है, वे आत्माओं के उद्धार के लिये कुछ नहीं कर सकते और न ही हमारे उद्धारकर्ता के काम को आगे बढ़ा सकते है। उनका कहना है कि वे आँधा-अधूरा काम नहीं करते। इसीलिये अपने आप को धार्मिक कर्तव्यों और क्रिया-कलापों से दूर ही रखते और स्वयं संसार में खो जाते हैं। वे अपना पहला स्थान व्यवसाय को देते, प्रभु को भूल जाते और इसीलिये प्रभु उनसे नाखुष होता है। यदि वे अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते है कि अपने स्वर्गीय जीवन को पाने के लिये आगे बढ़ने और प्रभु के भय में रहकर सम्पूर्ण पवित्रता को पा सकने में असमर्थ होते हैं तो उन्हें वह व्यवसाय त्यागकर ऐसा काम अपनाना चाहिये जहां प्रभु यीशु सदा उनके साथ रहे। वे उसकी संगति को हर समय पा सकें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 2:233, 234) ChsHin 141.1