Go to full page →

सेवा जिसके लिये कीमत चुकाई ChsHin 142

प्रभु अपने आगमन पर हर तोड़े को परखेगा और अपने दिये गये तोड़े से ब्याज की मांग करेगा। क्योंकि उसकी ताड़ना और तिरस्कार के द्वारा जीवन भर परिश्रम और क्रूस की मष्यु के द्वारा मसीह ने बहुत बड़ी किमत इस सेवा के लिये चुकाई है। उन सभी के लिये जिन्होंने उसके नाम को ग्रहण किया और दर्शाते हैं कि वे उसके चुने हुये सेवक हैं। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:104) ChsHin 142.1

सभी उन गहरी नैतिक वाचा के अधीन अपनी क्षमता के अनुसार प्रभु के लिये आत्माओं को जीतने के काम में निरंतर सुधार लाते रहें। “तुम अपने अधीन नहीं है’ प्रभु कहता हैं; “क्योंकि तुम मोल देकर खरीदे गये हो।” इसलिये प्रभु की सेवा करते हुये उसकी महिमा करो, जो स्त्री व पुरूशों को पाप से छुड़ाकर प्रभ की धार्मिकता में लाओ। हम प्रभु के जीवन के मोल से खरीदे गये हैं। इसलिये खरीदे गये है कि हम उसे उसके वफादार सेवक जो उसके हैं, लौटा सकें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:104) ChsHin 142.2

परमेश्वर ने मुझे एक संदेश दिया है कि मैं उसके लोगों को जगाऊँ उनके रहने के स्थानों को बड़ा करूं और उनकी सीमा को बढ़ाऊँ। मेरे भाईयों और बहनों, तुम दाम देकर खरीदें गये हो, अतः जो कुछ तुम हो और जो कुछ तुम्हारा है उसे प्रभु की महिमा के लिये इस्तेमाल करो, दूसरों की भलाई करो। प्रभु यीशु पूरे जगत को पाप से नाश होने से बचाने के लिये क्रूस पर मर गया। और वह इस काम में तुम्हारी सहायता चाहता है। तुम्हें उनके सहायक बनना है, पूरी वफादारी और लगातार बिना रूके परिश्रम करते हुये तुम्हें उन खोये हुओं को ढूँढना है, बचाना है। साथ में यह भी याद रखो कि ये तुम्हारे पाप थे जिनके कारण यीशु को क्रूस की मझ्यु मिली। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 7:9) ChsHin 142.3

प्रभु यीशु के चेले सेवा के लिये बुलाये गये है, हमारा प्रभु हमें सिखाता है कि जीवन का मुख्य उद्देश्य प्रचार कार्य है। प्रभु यीशु स्वयं सेवक था। अतः अपने चेलों को भी वह सेवा करने को कहता था। प्रभ की सेवा और उनके संगी-साथियों की भी सेवा। सेवा का कानून एक जोड़ने वाली कड़ी बन जाता है जो हमें परमेश्वर और हमारे संगी-साथियों से जोड़ता है। (क्राइस्ट ऑब्जेक्ट्स लैसन्स — 326) ChsHin 142.4