Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First

    प्रकाशना-बषद्ध

    तुम जो सच्चाई में विश्वास रखते हो, जाग जाओं। ये तुम्हारा कर्तव्य है कि अब वे सारे साधन व तरीके जो संभव हो लोगों को सच्चाई बताने के लिये सारे साधनों की मदद से प्रचार करों पुस्तकों की बिक्री से प्राप्त धन का कुछ हिस्सा किताबों का प्रकाशन बढाने के लिये तथा अन्य सुविधाये जुटाने के लिये होना चाहिये। जिससे छापी गयी पुस्तक लोगों की बंद आंखे खोल सकं और कठोर हष्दयों को पिघला सकें। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:62) ChsHin 207.5

    कई वर्श पूर्व प्रभु ने मुझे निर्देश दिया था कि अमेरिका जाना हैताकि वर्तमान समय की सच्चाई बताने का काम साहित्य के प्रकाशन के द्वारा किया जा सके। उसने निर्देश दिया था। कि पूरे जगत को आमत्रण और चितौनी से भरा संदेश इन छपी हुई पुस्तकों के माध्यम से दिया जाये। कुछ लोग जो अभी तक इन पुस्तकों कोनहीं पाये है इस साहित्य के द्वारा सच्चाई को जानेगे। इन पत्रों और किताबों से आज की सच्चाई की बड़ी रौशनी उन पर चमकेगी। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 8:87) ChsHin 208.1

    मुझे यह दिखाया गया कि हमारा प्रकाशन अलग-अलग भाशाओं में छपना चाहिये और हर एक सभ्य व शिक्षित देश में किसी भी कीमत पर भेजा जाना चाहिये। आज के समय में एक आत्मा की तुलना में पैसे की क्या कीमत है हमारा आमदनी का एक-एक पैसा परमेश्वर का है हमारा नहीं। परमेश्वर की दी गयी कीमती धरोहर है जिसको व्यय खर्च नहीं कर सावधानी पूर्व परमेश्वर के काम में खर्च करना है स्त्री व पुरूशों के जीवन को नाश होने से बचाने के लिये खर्च करना है। (लाइफ स्केचेज, 214 )ChsHin 208.2

    छापा गया सच्चाई का एक-एक शब्द का अनुवाद अलग अलग भाशाओं में किया जाना और जगत के छोर तक पहुंचाया जाना चाहिये । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:26) ChsHin 208.3

    इन पुस्तकों का प्रकाशन दुनिया की प्रत्येक भाशाओं में होना है, ताकि सारे जगत में सुसमाचार का प्रचार होने पाये। हर एक कार्यकर्ता से प्रभुयीशु वायदा करता है कि उसे स्वर्गीय योग्यता प्रदान की जायेगी ताकि उसका परिश्रम सफल हो । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:34)ChsHin 208.4

    हमारा प्रकाशन सभी जगह जानना चाहिये । उन्हे हर एक भाशा में प्रसारित होने दो। तीसरे स्वर्गदूत का संदेश, इसी माध्यम से एक सजीव व सक्षम शिक्षक द्वारा दिया जाना है। आप जो इस सच्चाई को जानते और विश्वास करते हो, जागों । (द कॉल्पोर्टर एवन्जलिस्ट 101)ChsHin 208.5

    परमेश्वर के अनेक लोगों की हमारी धार्मिक साहित्य लेकर निकल पडना है जहां अभी तक लोगों को तीसरे स्वर्गदूत का संदेश नहीं सुनाया गया है। और इन पुस्तकों को अनेक भाशाओं में छापना जरूरी है तथा इन प्रकाशनों को लेकर विश्वास पात्र एवं नम्र सेवक साहित्य बेचकर धर्मो उपदेश दें, उन लोगों तक सच्चाई पहुंचाये जो शायद फिर कभी सत्य की ज्योति न पा सकेगें। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:33,34)ChsHin 209.1

    एक शहर से दूसरे षहर एक राश्ट्र से दूसरे राश्ट्र उन्हें ये प्रकाशित पुस्तकें जिनमें प्रभु यीशु उद्धारकर्ता के जल्दी आने का वायदा पाया जाता है, लेकर जाना है। (द टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:34)ChsHin 209.2

    मुझे दिखाया गया कि पुस्तक प्रकाशन पहले से ही अन्यदेशों के लोगों के मनों व मस्तिश्क पर असर कर रहा है वह उनके घमंड और अंध विश्वास की दीवार को तोड रहा है, मुझे दिखाया गया स्त्री व पुरूश पूरे मन व रूचि से पत्र पत्रिकाये छोटी पुस्तके जो वर्तमान समय का सत्य हे, ध्यानपूर्वक अध्ययन कर रहे है उनके दी गई घटनाये जो अदभुत व उनके लिये नई है। पढकर अपनी बाइबल खोलते एक नये व गहरी रूचि के साथ पढते क्योकि अब तक का सत्य जो उन्हें बताया गया था। जिसे वे समझ नहीं पाये थे, अब उनके सामने सरल रूप में रखा गया था। विशेश रूप में वह सब्बत की सच्चाई जो परमेश्वर की चौथी आज्ञा है। जैसे ही उन्होने इस विशय की खोजवीन की, बचन में ढूंढ-दांढ की तो उन्हें समझ के साथएक नई रौशनी प्राप्त हुई क्योकि स्वर्गदूत अपनी छाया उन पर डाल रहे थे, उनके दिमागों पर सच्चाई असर करने लगी थी, वो सच्चाई जो उन्हे पुस्तके पढने पर पता चली थी।ChsHin 209.3

    मैने उन्हें एक हाथ मे पत्र पत्रिकाओं और दूसरे हाथ में बाइबल लिये हुये देखा, जबकि उनके गाल आंसुओं में भीगे थे, वे बडी नम्रता व दीनता से प्रभु के सामने झुके हुये प्रार्थना करते हुये सच्चाई की ओर कदम बढाने को तैयार थे। परमेश्वर ने उन्हें सब कुछ दिया था। जब उन्होने उसे पुकारा। और जब उनके हष्दयो ने प्रभु के सत्य को प्राप्त किया और जाना कि सच्चाई की श्रष्खला क्या है, बाइबल और प्रभु की सच्चाई किस तरहChsHin 209.4

    एक दूसरे से जुडे है, तो बाइबल उन्हे नई पुस्तक लगने लगी और उन्होने उसे अपने हष्दय से इस तरह लगा लिया कि खुशी के मारे फूले न समाये और उनके चेहरे एक अद्भुत चमक से चमकने लगें। वो खुशी वो पवित्र प्रसन्नता के साथ थी। ये लोग केवल अपने आप में अनोखी रौशनी पाकर खुष ही नहीं हुये बल्कि दूसरों के लिये काम भी करने लगें। कई लोगों ने सच्चाई की खातिर बडे-बडे बलिदान किये और उन भाईयों की मदद की जो अभी अंधकार में थे, इस प्रकार वे पत्र पत्रिकाये बांटने का काम, एक प्रकार की तैयारी है, इस महान काम को करने की जो अभी भी अन्य भाशाओं से छपवाकर लोगों को बांटा जाना है। (लाइफ स्केचेज-214,215)ChsHin 209.5