Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents

मसीही सेवकाई

 - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    खुशी

    ये प्रभु यीशु के कार्यकर्ताओं के लिये ईनाम है कि वे उसके आनन्द में सहभागी हो। वह खुशी जिसे प्रभु यीशु स्वयं बड़ी तीव्र इच्छा से प्रतिक्षा कर रहा है, और यह उसकी प्रार्थना में वह पिता से विनति करता है। “मैं और वे भी जिन्हें तूने मुझे दिया हैं, वहाँ रहें जहाँ मैं हूँ। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:309) ChsHin 346.2

    यहाँ हमारे जीवन में पार्थिव पाप से दूर जबकि वह है, सबसे ज्यादा खुशी और सबसे ऊँचा शिक्षा काम करती है। और भविष्य में पापी मानवता की सीमाओं के द्वारा न कांपने वाले, निडर लोग की सेवा में हमारी महानतम खुशी और सर्वोच्च शिक्षा पाई है, और तुम में है, महिमामयी आशा” (एजूकेशन 309) ChsHin 346.3

    वे जा प्रभु यीशु की तकलीफ व पीड़ा में भागी होते वे उसकी महिमा में भी भागी होंगे, जो उन पर प्रगट की जायेगी। उसके काम में हाथ बटाने वाला उसके कष्ट व दुःख के प्याले को पीने वाला, वे सब भी उसके आनन्द में भागी होगे। (थॉट्स फाम दा माउण्ट ऑफ ब्लेसिंग 12)ChsHin 346.4

    पवित्र आत्मा का हर एक कदम मनुष्य को भाले काम करने और प्रभु की नजदीकी लाने वाला होता है, उसे स्वर्ग की पुस्तकों में लिख लिया जाता है। और प्रभु के दिन ह रवह व्यक्ति, जिसने अपने आपको प्रभु के इस्तेमाल करने वाला हथियार बना कर सौंप देते हैं कि पवित्र आत्मा उनमें काम करे, उन्हें यह दर्शन देखने को मिलेगा कि उसके जीवन ने उसके लिये क्या हासिल किया है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:310)ChsHin 347.1

    जब उद्धार प्राप्त लोग प्रभु के समक्ष खड़े होंगे कीमती आत्मायें अपने नाम के नियमित उत्तर देंगे क्योंकि वे वहाँ इसलिये कि उन्होंने वफादारी और धीरज धर कर अपनी और से परिश्रम किया था। प्रार्थनायें और विनतियाँ लगातार परमेश्वर से सहमति कर शक्तिशाली समूह की ओर खीचे चले आये। इस प्रकार वे जो इस संसार में रहते हुये भी परमेश्वर के साथ हो लिये और परिश्रम किया वे जरूर ईनाम पायेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 8:196, 197) ChsHin 347.2

    क्या ही खुशियों भरा वह समय होगा जब ये सब छुड़ाये हुये उनसे मिलेंगे और उनका अभिवादन करेंगे जिन्होंने उनके बोझ को उनके लिये उठाया । और वे जो इस संसार में जीवित तो थे किन्तु अपनी खुशी के लिये नहीं, किन्तु उन अभागों के लिये आशिष ठहरे, जिनके पास आशिषों की कमी थी। उनके हष्दय खुशी और संतोष से झूम उठेंगे। उन्हें वह वायदा याद आयेगा। “तू आशिषित होगा क्योंकि वे तुम्हें बदला नहीं दे सकते, क्योंकि तुझे धर्मी के पुर्नरूद्धार पाने के समय उसका प्रतिफल मिलेगा।” (गॉस्पल वर्क्स 519)ChsHin 347.3

    वंग में हमें उन नौजवानों को देखेगें जिनकी हमने मदद की उन्हें जिनकों हमने घर बुलाया जिन्हें हमने परिक्षाओं से पड़ने से रोका। हम उनके चेहरे परमेश्वर कीमहिमा से रौशन होकर चमकते नजर आयेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:348) ChsHin 347.4

    उद्धार की महान योजना में प्रभु यीशु और उसकी सारी स्वर्गीय सेना के साथ मिलकर काम करना क्या ही अद्भुत है? कौन सा और काम है जिसकी तुलना इस काम से ही जा सकती है। हर एक बचाई गई आत्मा से परमेश्वर की महिमा बढ़ती है। उस पर पड़ती है जो बचाया गया है और उस पर भी जो इस उद्धार के काम में कारगर सिद्ध हुआ। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 2:232) ChsHin 347.5

    वे सभी छुड़ाये हुये एक-दूसरे से मिलेगे। और उन्हें पहचानेगें, जिनके ध्यान देने के कारण व स्वर्गी से उठा लिये गये उद्धारकर्ता की और मुड़े। क्या ही धन्य वार्तालाप वे इन आत्माओं से करेंगे। ‘’मैं तो पापी था’ ऐसा कहा जायेगा। “मेरे पास न तो परमेश्वर और न ही कोई आशा थी और तुम मेरे पास आये और मुझे प्रभु यीशु उद्धारकर्ता की और मेरा ध्यान आकर्षित किया, जो मेरी एकमात्र आशा है। और मैं उसमें विश्वास करता हूँ, मैंने अपने पापों से पश्चातप किया, और अब मैं संतो के बीच प्रभु यीशु के साथ स्वर्गीय स्थान में बैठा हूँ” दूसरे कहेंगे, “मैं एक अन्य जाति था, अन्य जातियों के बीच रहता था, तुमने मेरे लिये अपने मित्र अपना आरामदायक घर छोड़ा और मुझे सिखाने आये कि प्रभु यीशु को कैसे पा सकते है? उसमें विश्वास कर सकते, केवल एक सच्चे ईश्वर के समान । मैंने अपनी सारे मूर्तियों नष्ट कर दी और परमेश्वर की आराधना करता हूँ। और अब मैं उसके आमने सामने देखता हूँ। मैं बचाया गया हूँ हमेशा के लिये बचाय हूँ| उसे हमेशा देखने के लिये जिसे मैं प्रेम करता हूँ तब मैंने उसे अपने विश्वास की आंखो से देखा था पर अब जैसा वह है वैसा देखता हूँ अब मैं स्वयं अपनी कप्तज्ञता प्रगट कर सकता है। उसकी बचाने वाली दया जो उसने मुझ पर बड़े प्रेम से की उसने मुझे से प्रेम से कियाऔर मेरे पापों को अपने स्वयं के लहू से धोकर मुझे शुद्ध किया है। (गास्पल वर्क्स 518)ChsHin 348.1

    दसरे अपनी कष्तज्ञता उन लोगों पर प्रगट करेंगे जिन्होंने भूखों को खिलाया और नंगो को कपड़े पहिनाये। “जब अविश्वास के कारण मैं चारों ओर से निराशा से घिरा था, तब प्रभु ने तुम्हें मेरे पास भेजा। “वे कहते है”, “मुझे आशा और शांति दिलाने वाले शब्द कहने के लिये। तुम मेरे शारीरिक जरूरत को पूरी करने के लिये भोजन लाये, तुमने मेरे लिये परमेश्वर का वचन खोला ताकि मेरी सोई हुई आत्मा जाग जाये। तुमने मुझसे भाई जैसा व्यवहार किया। तुमने दुख के समय मुझे सहानुभूति दी, और मेरी घायल आत्मा को जीवन प्रदान किया जिससे मैं प्रभु यीशु का हाथ थाम सकूँ, जो मेरी ओर बढ़ा हुआ था, मुझे बचाने के लिये । मेरी नादानी में तुमने मेरे साथ धीरज धरा और बताया कि स्वर्ग में एक पिता है जो हमारी चिंता करता है। तुमने मुझे परमेश्वर के बेशकीमती वायदों को वचन में से पढ़कर सुनाया। तुमने मुझ से उत्साह पूर्वक विश्वास जगाया ताकि वह मुझे बचा ले। मेरा कठोर हष्दय पिघल गया, टूट गया, जब मैंने यह विचार कर समझा व जाना कि प्रभु यीशु ने मेरे लिये कैसा अलिदान दिया है? मैं प्रभु के वचन रूपी रोटी का भूखा हो गया। और वह सत्य मेरी आत्मा के लिये बेशकीमती था। मैं यहाँ है, उद्धार पाया हआ, हमेशा का उद्धार पाया हआ। हमेशा के लिये उसकी उपस्थिति में रहने के लिये उसकी प्रशंसा करने के लिये जिसने मेरे लिये अपनी जान दी। (गॉस्पल वर्क्स 518, 519)ChsHin 348.2

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents